उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब सास-बहू के बीच होने वाले घरेलू विवाद बातचीत और समझदारी से सुलझाएं जाएंगे।
लिया यह निर्णय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए राज्य महिला आयोग ने खास पहल शुरू की है। राज्य महिला आयोग ने प्रदेश के हर जिले में ‘तेरे मेरे सपने’ नाम से सास-बहू सेल ओपन करने का बड़ा निर्णय लिया है। जिसमे विवाद के बाद नहीं, बल्कि विवाद से पहले ही उसका समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी। यह पहल सास और बहू को एक मंच पर लाकर न सिर्फ उनके रिश्तों में मिठास भरेगी, बल्कि पूरे परिवार की नींव भी मजबूत करेगी। दरअसल बीते दिनों आयोग के मुख्यालय में एक बोर्ड बैठक आयोजित हुई। जिसमें यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।