उत्तराखंड: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा का हुआ आयोजन, कोविड-19 नियमों को ध्यान में रखते हुए संपन्न हुई परीक्षा

अल्मोड़ा: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा का कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आयोजन हुआ। इस दौरान अल्मोड़ा नगर में पांच परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया।

दो पालियों में आयोजित की गई परीक्षा

जानकारी के मुताबिक अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन नगर के पांच परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में किया गया। पहली पाली का आयोजन सुबह 10 से 12.30 बजे तक हुआ। इसके अंतर्गत यूटीईटी प्रथम की परीक्षा संपन्न कराई गई। जिसमें पंजीकृत 804 अभ्यर्थियों में से 704 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली का आयोजन 2 से शाम 4 बजे तक किया गया। इसके अंतर्गत यूटीईटी द्वितीय की परीक्षा संपन्न कराई गई। जिसमें पंजीकृत 804 अभ्यर्थियों में से 718 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।