देहरादून: देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग पर एक रोडवेज बस और टेंपों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे टेंपो चालक की मौत हो गई और टेंपो सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक लालतप्पड़ से सवारी लेकर टेंपों डोईवाला की ओर जा रहा था। इस दौरान जाखन पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के लिए टेंपो चालक ने टेंपो को दाई ओर मोड़ा तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टेंपों को टक्कर मार दी। जिससे टेंपो चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां टेंपो चालक सागर (35) पुत्र रोशनलाल निवासी नांगल ज्वालापुर डोईवाला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।