उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बाघों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे है।
बाघ का हमला
जिसमें अब रामनगर में बुधवार की दोपहर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के अंतर्गत सांवल्दे पूर्वी बीट में एक महिला पर बाघ ने हमला किया। ग्राम कारगिल पटरानी निवासी 32 वर्षीय अनीता देवी गांव की ही दो अन्य महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी। इसी बीच जंगल में बाघ ने अनीता पर हमला बोल दिया और उसे जंगल में खदेड़ता हुआ ले गया। जिसमें महिला की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।