एक फौजी ने सगाई के दिन आत्महत्या कर ली । व्यक्ति ने रात भर अपनी सगाई की तैयारी की । और फिर वह सोने के लिए अपने कमरे में चला गया । सुबह उठकर परिजनों ने कमरे में जो देखा उसे देखकर सब हैरान रह गए ।
गुरुवार को थी सगाई
उधम सिंह नगर निवासी नकुल पठानकोट पंजाब में तैनात था । ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का रिश्ता सात साल पहले ठाकुरद्वारा के गांव टांडा निवासी नकुल से तय हुआ था। रिश्ते के बाद नकुल की सेना में नौकरी लग गई। गुरुवार को नकुल की सगाई थी , रात के तीन बजे तक फौजी सगाई की तैयारी करता रहा और फिर अपने कमरे में सोने चले गया । जब सुबह 5 बजे नकुल के परिजन ने कोई काम से दरवाज़ा खटखटाया पर उसने नहीं खोला । इस पर परिजनों ने खिड़की से कमरे के अंदर देखा तो अचानक से चीख पुकार मच गई । इस पर पड़ोसी ओर मेहमान सभी इकट्ठा हुए ओर दरवाज़ा तोड़ फौजी को फंदे से नीचे उतारा ।
युवती के घर मचा कोहराम
जब यह खबर युवती के घर में पता चली तो वहां भी कोहराम मच गया । जानकारी के अनुसार युवती के परिजन सगाई का सामान लेकर जाने की तैयारी में जुटे हुए थे। और अचानक से यह दुखद खबर मिली ।