उत्तराखंड: मानव वन्यजीव संघर्ष के तहत दी जाने वाली मुआवजा राशि में की जाएगी बढ़ोतरी, मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मैदानों से लेकर पहाड़ों तक जंगली जानवरों की आमद रहती है। जो मनुष्यों के लिए खतरनाक होते हैं लेकिन वही अब उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष के तहत दी जाने वाली मुआवजा राशि में इजाफा होगा

मुआवजा राशि में इतनी होगी बढ़ोत्तरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है इस मुआवजा राशि में बढ़ोतरी की जाएगी। इसके लिए वन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। अब इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा। इस मानव वन्यजीव संघर्ष में मृत्यु होने पर दी जानी वाली मुआवजा राशि को चार लाख रुपये से बढ़ाकर छह लाख रुपये किया जाना प्रस्तावित है। इस प्रस्ताव में 18वीं वन्यजीव बोर्ड की बैठक में पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है।