शनिवार और रविवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में
एफआईएच पुरूष हॉकी प्रो लीग की शुरुवात होगी । पुरूष हॉकीभारतीय पुरुष टीम का स्पेन से मुकाबला होगा । भारतीय टीम का नेतृत्व अनुभवी मिड फील्डर मनप्रीत सिंह करेंगे, जबकि ड्रैगफ्लिक के माहिर हरमनप्रीत सिंह उप-कप्तान होंगे।
बीस सदस्यों की भारतीय पुरूष हॉकी टीम में गोलकीपर टी.आर श्रीजीश और सूरज करकेरा भी शामिल
भारतीय टीम में पंजाब के युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी सुखजीत सिंह नया चेहरा होंगे। सुखजीत ने 2021 में बंगलुरू में हुई वरिष्ठ पुरूष अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैम्पियनशीप में पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से अपना पहला मैच खेला था। बीस सदस्यों की भारतीय पुरूष हॉकी टीम में गोलकीपर टी.आर श्रीजीश और सूरज करकेरा भी शामिल हैं। इनके अलावा डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह, मंदीप मोर, सुरेन्द्र कुमार, वरूण कुमार, जर्मनप्रीत सिंह और दिपसान तिर्की भी टीम में हैं।
एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैच के लिए भुबनेश्वर पहुंच गई
इस बीच, स्पेन की महिला हॉकी टीम भारत के साथ एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैच के लिए भुबनेश्वर पहुंच गई है। महिला टीम स्पेन के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए मैदान पर उतरेगी।भारतीय महिला टीम ने प्रो लीग में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी और वह विश्व में सातवें नंबर के स्पेन के से जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगी ।