उत्तराखंड: चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट आज सुबह शीतकाल के लिए हुए बंद

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चमोली में गोपेश्पंचकेदार में चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट आज बुधवार सुबह शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।

विधि विधान के साथ बंद हुए रूद्रनाथ धाम के कपाट

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट विधि विधान से शीतकाल के लिए आज बंद कर दिए गए हैं। भगवान रुद्रनाथ की जयकारों के साथ उत्सव डोली गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गई है। बाबा की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन पड़ाव गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर के लिए प्रस्थान कर चुकी हैं। साथ ही 19 अक्टूबर को डोली सगर गांव होते हुए गंगोल गांव और 20 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि कपाट बंद करने के बाद अगले 6 माह बाबा यहीं पर अपने सभी भक्तों को दर्शन देंगे।