उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। जिसमें कुछ दिनों पहले विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम व यमनोत्री धाम के कपाट बन्द होने की तिथि सामने आई। जिसके बाद विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित हो गयी है। इसके साथ ही भगवान मदमहेश्वर के कपाट बंद होने की तिथि भी घोषित हुई है।
पंचकेदार गद्दस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में घोषित हुई तिथि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भगवान मद्महेश्वर के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। उनकी डोली 21 से 23 नवंबर के बीच विभिन्न स्थानों पर पहुंचेगी। पंचकेदार में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट 20 नवंबर को शुभ लग्नानुसार प्रात काल को बंद होंगे। श्री मद्महेश्वर भगवान की चल विग्रह उत्सव डोली विभिन्न पड़ावों से होकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी तथा 23 नवंबर को मद्महेश्वर मेला आयोजित होगा।