494 total views, 2 views today
पंच केदारों में से एक द्वितीय केदार भगवान श्री मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल हेतु आज प्रात: आठ बजे बंद कर दिए गये हैं।
पुजारी शिव लिंग चपटा ने पूजा- अर्चना के बाद भगवान के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप देकर कपाट बंद किये।
उत्सव डोली ने गौंडार प्रस्थान किया
आज भगवान मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली ने गौंडार प्रस्थान किया इसके बाद उत्सव डोली 23 नवंबर को रांसी,24 नवंबर को गिरिया और 25 नवंबर को पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।
More Stories
झड़ते बालों की वजह से युवती ने उठाया खौफनाक कदम, मौत
उत्तराखंड: ससुर-देवर ने बैट से पीटकर की कुत्ते की हत्या, बहु ने मेनका गांधी से की शिकायत, लिया एक्शन
तीन दोस्तों की हत्या कर हरिद्वार गंगा में डुबकी लगाने आया था आरोपी, गांव पंहुचने पर चढ़ा पुलिस के हत्थे