पंच केदारों में से एक द्वितीय केदार भगवान श्री मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल हेतु आज प्रात: आठ बजे बंद कर दिए गये हैं।
पुजारी शिव लिंग चपटा ने पूजा- अर्चना के बाद भगवान के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप देकर कपाट बंद किये।
उत्सव डोली ने गौंडार प्रस्थान किया
आज भगवान मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली ने गौंडार प्रस्थान किया इसके बाद उत्सव डोली 23 नवंबर को रांसी,24 नवंबर को गिरिया और 25 नवंबर को पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।