उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। जिसमें कुछ दिनों पहले विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम व यमनोत्री धाम के कपाट बन्द होने की तिथि सामने आई। जिसके बाद विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित हो गयी है। इसके साथ ही भगवान मदमहेश्वर के कपाट बंद होने की तिथि भी घोषित हुई है। साथ ही तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि सामने आई है।
इस दिन बंद होंगे कपाट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट तुला लग्न में सोमवार 4 नवंबर पूर्वाह्न 11 बजे को बंद होंगे। कपाट बंद होने के बाद तृतीय केदार तुंगनाथ जी की चल विग्रह उत्सव डोली 4 नवंबर को प्रथम पड़ाव चोपता पहुंचेगी। 5 नवंबर को भनकुन गुफा, 6 नवंबर को भी भनकुन प्रवास करेगी। वहीं गुरुवार 7 नवंबर को शीतकाल गद्दीस्थल श्री मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ मंदिर गर्भ गृह में शीतकाल हेतु विराजमान हो जायेगी। कपाट बंद होने की तिथि शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में तय हुई है।