उत्तराखंड: इस दिन बंद होंगे पंच केदार में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर बनें तुंगनाथ मंदिर के कपाट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित हो गयी है।

चार नवंबर को बंद होंगे कपाट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट आगामी चार नवंबर को बंद होंगे।जिसके बाद भगवान तुंगनाथ की डोली सात नवंबर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर मर्कटेश्वर मंदिर में विराजमान होगी। यहां विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना के बाद भगवान की भोगमूर्तियों को छह माह की शीतकालीन पूजा-अर्चना के लिए मर्कटेश्वर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा।

दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में तुंगनाथ पर्वत पर स्थित तुंगनाथ मंदिर 3640 मीटर की ऊंचाई पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है। इस मंदिर में भगवान शिव की भुजाओं की विशेष पूजा की जाती है, क्योंकि इस स्थान पर भगवान शंकर भुजा के रूप में विराजमान हैं।