उत्तराखंड:‌ विधि विधान के साथ बन्द हुए विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध  केदारनाथ धाम,  गंगोत्री धाम, यमनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये है। जिसके बाद आज विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो गये है। इसके साथ ही चारधाम यात्रा बंद हो गई है।

बद्रीनाथ धाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धार्मिक परंपराओं के अनुसार, आज 17 नवंबर को रात 9 बजकर 07 मिनट पर बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हुए। दस हजार से अधिक श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे। रविवार रात नौ बजकर सात मिनट पर धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस मौके पर पूरा धाम भगवान विष्णु के जयकारों से गूंज उठा।