उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर के कपाट और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट के खुलने की तिथि तय हो गई है।
इस दिन देश विदेश के भक्तों के दर्शनार्थ के लिए खुलेंगे कपाट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर के कपाट सोमवार 20 मई को खुलेंगे। वहीं तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट शुक्रवार 10 मई को खोले जाएंगे। आज बैसाखी के शुभ अवसर पर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ और मर्कटेश्वर मंदिर मक्कू में विशेष पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई।