June 5, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का फार्मूला हुआ तय, जाने किस आधार पर दिए जाएंगे अंक

 3,694 total views,  2 views today

देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जो अपना तांडव मचाया, उसके जख़्म लोगों में अभी भी है। कोरोना संक्रमण के विकराल होते रूप के चलते बच्चों के भविष्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। उत्तराखंड में भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई है। कोरोना महामारी के चलते यह फैसला लिया गया। जिसके बाद अब छात्रों को अंक देने का फार्मूला तैयार कर लिया गया है।

जाने क़्या होगा परिणाम का आधार-

अब बोर्ड के छात्रों को फरवरी से मार्च के बीच हुए मासिक टेस्ट, प्रेक्टिकल, पिछली कक्षा को आधार बनाकर अंक दिए जाएंगे। जिसमें 2 नवंबर से मार्च अंत तक 10वीं, 12वीं की कक्षाएं संचालित हुई थी। इस दौरान आयोजित मासिक टेस्ट में प्राप्त अंकों को वार्षिक परिणाम का आधार बनाया जाएगा। 

ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से मिलेगा मौका-

इसी के साथ ही जिन छात्रों ने प्रेक्टिकल नहीं दिया है, तो उन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से एक और मौका दिया जाएगा। जिसके आधार पर अंक जुड़ेंगे।