उत्तराखंड: उत्तराखंड में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम इस बार परेड मैदान की जगह यहां होगा आयोजित

पूरे देश में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।उत्तराखंड में भी स्वतंत्रता दिवस के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे। लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम परेड मैदान के जगह पुलिस लाइन में आयोजित किए जाएंगे।

100 व्यक्तियों को ही आने की होगी अनुमति-

कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार्यक्रम में केवल 100 व्यक्तियों को ही आने की अनुमति होगी। जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा। वही केवल वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके व्यक्तियों को इसमें छूट मिलेगी।

इन्हें किया जाएगा सम्मानित-

इस कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं, खिलाड़ियों व प्रबुद्ध नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। वही स्वतंत्रता सेनानियों को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। वही सभी जिला मुख्यालयों व कार्यालयों में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा।