उत्तराखंड में स्थित चारधाम पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। देश विदेश से लोग इन धामों के दर्शन करने आते है। वही आज से पंच पूजाओं के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
20 को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद-
आज से भगवान बदरी विशाल के अभिषेक के पश्चात् मंदिर परिसर में स्थित गणेश मंदिर को शीतकाल में 6 महीनें के लिए बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद 20 नवंबर को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इसी के साथ इस साल चारधाम यात्रा का भी समापन हो जाएगा।