उत्तराखंड: UKPSC की ओर से आयोजित इस परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देखें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा 2024 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है।

वेबसाइट पर अपलोड की सूची

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा 2024 के अंतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन 18 व 19 जनवरी 2025 को किया गया था। इस परीक्षा में सफल घोषित किए गए 38 अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। जिसके बाद लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन अलग से किया जाएगा। जिसकी जानकारी भी वेबसाइट पर जारी की जाएगी।