उत्तराखंड: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, पति-पत्नी और दो बच्चों की हालत नाज़ुक

हरिद्वार: एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को अस्पताल में भर्ती कराया।

भैया दूज के मौके पर रिश्तेदारी में जा रहे थे हरिद्वार

जानकारी के मुताबिक यह परिवार दाबकी गांव का रहने वाला है। जो भाई दूज के मौके पर रिश्तेदारी में हरिद्वार जा रहे थे, तभी लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर उद गांव के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को लक्सर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां से फर्स्ट एड के बाद डॉक्टरों ने सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया।