उत्तराखंड: माँ ने रची थी बच्ची को अगवा करने की साजिश, जाने पूरा मामला

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में दिन के समय महिला की गोद से ढाई माह की बच्ची को एक अज्ञात युवक द्वारा अगवा किए जाने का मामला सामने आया था। जिसका अब पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

बच्ची को सकुशल किया बरामद-

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम रजपुरा नंबर एक निवासी शरणजीत कौर पत्नी सतविंदर की ढाई माह की बच्ची परी को युवक उठा ले गया था। जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तो एक युवक बच्ची को ले जाता दिखाई दिया। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो उन्होंने शरणजीत कौर से सख्ती से पूछताछ की उसने बताया कि बच्ची उसने खुद ही सौंपा था। जिसके बाद बच्ची की बरामदगी के लिए पुलिस की दो टीम शरणजीत को साथ लेकर अलवर राजस्थान भेजी गई। जहां शनिवार सुबह पुलिस ने अलवर राजस्थान निवासी टीटू पुत्र फकीरचंद के पास से बच्ची को बरामद कर लिया। महिला ने बताया कि उसने बच्ची को खुद ही अपने दूसरे पति और बच्ची के पिता के सुपुर्द कर अपहरण की कहानी रच डाली थी।