उत्तराखंड: युवक ने की आत्महत्या, इन्हें ठहराया जिम्मेदार, विडियो में कही यह बात

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जहां युवक ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली। यह मामला सितारगंज से सामने आया है।

विडियो में प्रधानमंत्री से कही यह बात-

जानकारी के अनुसार युवक ने जंगल में नीम के पेड़ से लटककर आत्महत्या की और मरने से पहले वीडियो बनाई जिसमें युवक ने पत्नी समेत सभी ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही यह कहा कि प्रधानमंत्री जी मैं मौत खाने जा रहा हूं। मेरी मौत जाया नहीं जानी चाहिये। सभी के खिलाफ कार्रवाई हो। कार्रवाई नहीं हुई तो सरकार से सभी का विश्वास उठ जायेगा।

इन्हें ठहराया जिम्मेदार-

जिसमें मृतक की पहचान सितारगंज निबासी शानू पुत्र नवी अहमद उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में हुई है। युवक की लव मैरिज हुई थी और पत्नी नाराज होकर मायके गई हुई थी और ससुराल वाले न ही उसे उसकी बच्ची से मिलने दे रहे थे। युवक ने विडियो में अपनी मौत के लिये अपनी पत्नी, साले, सास, ससुर और भौजाई को जिम्मेदार ठहराया है।