उत्तराखंड: सरकारी, निजी अस्पतालों, मेडिकल कालेजों व पैथोलॉजी लैब के लिए यह निर्देश जारी, बरतें सतर्कता

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में कोरोना के नये वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।

दिए यह निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोविड-19 के मामलों में संभावित वृद्धि को देखते हुए कमर कस ली है। देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने जिले के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों, मेडिकल कालेजों और पैथोलॉजी लैब को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
📌📌📌इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियां और गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम से पीड़ित प्रत्येक मरीज की अनिवार्य रूप से कोविड जांच कराई जाए। जांच की जानकारी इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफार्म पर दर्ज कराएं।
📌📌📌सभी अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड चिह्नित करने के निर्देश दिए।
📌📌📌फ्लू क्लीनिक संचालित करने तथा संदिग्ध मरीजों को समय रहते आइसोलेट कर उपचार शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
📌📌📌हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखते हुए उनके स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जाए। गंभीर लक्षण होने की स्थिति में तत्काल अस्पताल रेफर किया जाए।
📌📌📌सभी अस्पतालों को दवाएं, ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटिलेटर और अन्य जरूरी संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।