उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में गोदाम के बाहर खड़ी कार लेकर चोर फरार हो गए। पुलिस ने कार स्वामी की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कार लेकर फरार हुए अज्ञात चोर
महाराणा प्रताप चौक स्थित दुर्गा कॉलोनी निवासी रिसव गोयल पुत्र रविंद्र कुमार गोयल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि का आरके पुरम सेक्टर 1 मानपुर रोड पर उसका एक गोदाम है। जहां वह अपनी स्विफ्ट कार को रोजाना खड़ी करता है। मंगलवार की सुबह जब वह अपनी कार लेने गोदाम पर गया, तो वहां उसकी कार नहीं थी। जिसको अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए थे।
मुकदमा दर्ज
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब चोरों की तलाश कर रही है।