उत्तराखंड: शादी समारोह में शामिल होने गए परिवार के घर चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों के गहने और नगदी लेकर हुए फरार

रूद्रपुर: विवाह समारोह में शामिल होने गए परिवार के घर से चोरों ने लाखों रुपये कीमत के सोने के जेवर सहित पचास हजार की नकदी साफ कर दी। वापस आने पर जब परिवार के लोगों ने घर का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 21 नवंबर को अपने चचेरे भाई की शादी में हल्द्वानी गया था। इस दौरान उसकी बड़ी बेटी घर में अकेली थी। वह शाम को बच्चों को टयूशन पढ़ाने के बाद अपनी आंटी के घर देव होम्स चली गई। 22 नवंबर को सुबह वह जेसीज पब्लिक स्कूल सीनियर गंगापुर रोड पर बच्चों को पढ़ाने के लिए चली गई। दोपहर तीन बजे जब वह स्कूल से घर लौटी तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। उसने अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर एक तोले सोने का कुंडल, गले की दो तोले की सोने का हार, आधा तोले का मांग टीका, आधा तोले की सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी और चांदी के सिक्के, बिछुए, पायल व पचास हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।