March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: छात्रसंघ चुनाव न कराए जाने पर भड़के छात्रनेता, कुलपति से इस्तीफे की भी उठाई मांग

 1,311 total views,  4 views today


    
आज एसएसजे परिसर में छात्रसंघ चुनाव की और कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने जमकर हंगामा किया। जिसमें नाराज छात्र नेताओं ने एसएसजे परिसर बंद करा दिया। इसके बाद अधिष्ठाता प्रशासन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।

छात्रों की मांगों पर अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं-

छात्रनेताओं ने कहा कि विवि प्रशासन को कई बार ज्ञापन भेजें गये है। लेकिन छात्रों की मांगों पर अब तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। जिस पर छात्रसंघ चुनाव पर कोई फैसला नहीं होने से छात्रों में भारी रोष व्याप्त है। वहीं स्नातक प्रथम सेमेस्टर के बीएससी, बीकॉम, बीएफए और बीसीए में सीटें बढ़ाने, सेल्फ फाइनेंस की सीटों को समाप्त कर उन्हें सामान्य सीटों में समायोजित करने समेत कुलपति के इस्तीफे की मांग की।

परिसर अनिश्चितकालीन बंद करने की चेतावनी-

छात्र नेताओं ने मांग पूरी नहीं होने पर परिसर अनिश्चितकालीन बंद करने की चेतावनी भी दी।

यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गोपाल मोहन भट्ट, पुनित प्रभात, सोनू चौहान, आशीष जोशी, आदित्य गोस्वामी, दीपक, हिमांशु, गौरव, बिन्नी भंडारी, विनय, नकुल, कुनाण बिष्ट, अमित गोस्वामी, निरंजन सिंह, आदिल, सेजल, सागर बिष्ट, पंकज कनवाल, चंदन सिंह, रोहित बिष्ट, बसंत बिनवाल, दीपक पांडे, हिमांशु कुमार, नीरज चिलवाल, सोनू चौहान, नीरज सिंह समेत कई छात्र मौजूद रहे।