उत्तराखंड: परिजन की अंतिम यात्रा में शामिल होने गए परिवार के घर चोरों ने डाला डाका, नगदी और जेवरात लेकर हुए फरार

काशीपुर: कुंडेश्वरी क्षेत्र में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ किया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

भूपेंद्र वलूनी निवासी ग्राम शिवलालपुर डल्लू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को उसके ससुर की मौत हो गई थी। उसकी पत्नी रेखा और भूपेंद्र उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने ससुराल जैतपुर गए हुए थे। अगले दिन बुधवार सुबह करीब नौ बजे जब वह वापस घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। साथ ही घर में रखी 35 हजार की नगदी, व सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को मामले की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।