March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: आज से ऋषिकेश में तृतीय राज्य मार्शल आर्ट गेम्स होंगे आयोजित, अल्मोड़ा से 9 छात्र छात्राएं करेंगे प्रतिभाग

आज से ऋषिकेश में तृतीय राज्य मार्शल आर्ट गेम्स खेले जा रहे हैं । जिसमें अल्मोड़ा से 9 छात्र-छात्रायें कराटे में प्रतिभाग कर रहे हैं ।

अल्मोड़ा से 9 बच्चे कर रहे प्रतिभाग

उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व अल्मोड़ा खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 व 26 सितंबर से ऋषिकेश में तृतीय राज्य मार्शल आर्ट गेम्स खेले जा रहे हैं जिसमें अल्मोड़ा से 9 छात्र-छात्रायें कराटे में प्रतिभाग कर रहे हैं। नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के छात्र   वंश बोरा, नितिश कुमार, दिविक पाली, चिराग बोरा, योगेश महेता, अभय जलाल व अमन प्रसाद। व  छात्राओं में अंजली तिवारी व तुलसी रौतेला (बागेश्वर) से कराटे में प्रतिभाग कर रही है।

शुभकामाएं  दी

इस उपलक्ष्य में नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के एशियन कोच सतीश जोशी, उत्तराखंड प्रदेश महासचिव और एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी सीएल वर्मा,  अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश जोशी, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी जी व उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने सभी छात्र-छात्राओं को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।