उत्तराखंड: इस जिले स्कूल ने नवाचार में बढ़ाया कदम, विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराया अनोखा रोबोट, बच्चों को देगा यह ज्ञान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के एक स्कूल में विद्यार्थियों के लिए एक रोबोट स्थापित किया गया है।

विद्यार्थियों को मिलेगी मदद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्कूल जाजर चिंगरी विद्यालय है। अपने नवाचारों के लिए देश भर में पहचान बनाने वाले इस स्कूल ने नवाचार कर जिले के सरकारी स्कूलों में बढ़त बनाई है। स्कूल में विद्यार्थियों के लिए रोबोटिक्स तकनीक का इस्तेमाल करते हुए यह रोबोट स्थापित किया गया है। इसे इको नाम दिया गया है। इंटरनेट से संचालित होने वाले इस रोबोट से विद्यार्थी पाठ्यक्रम के अलावा सामान्य ज्ञान के तमाम सवाल पूछ सकेंगे। इससे विद्यार्थी तकनीक की नई दुनिया से परिचित होंगे। साथ ही विद्यार्थियों को पढ़ाई में मदद भी मिलेगी। इस रोबोट को विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी ने स्वयं और कुछ परिचितों के सहयोग स्कूल में उपलब्ध कराया है।