उत्तराखंड: आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए यह खास पहल, प्रत्येक जिले में बनेंगे यह ग्राम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए खास योजना है। इसके तहत प्रत्येक जिले में एक-एक मॉडल आयुष ग्राम बनेंगे।

जारी की गाइडलाइन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रत्येक जिले में एक-एक मॉडल आयुष ग्राम बनाएं जाएंगे। आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए यह किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसके बाद अब प्रदेशभर में 12 गांव चयनित कर विभाग ने आयुष गतिविधियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।

लगेंगे शिविर

जिसमें इन आयुष ग्राम में नियमित रूप से आयुर्वेद, योग और होम्योपैथी चिकित्सा के शिविर लगाए जाएंगे। साथ ही गांव के लोगों को औषधीय पौधे भी दिए जाएंगे।