उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब उत्तराखंड परिवहन निगम की अनुबंधित बसों के चालकों और परिचालकों के लिए ड्यूटी पर वर्दी और नेमप्लेट लगाना अनिवार्य होगा।
ड्रेस और नेम प्लेट बनाना अनिवार्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चालकों और एजेंसी के माध्यम से आ रहे परिचालकों के लिए यह अनिवार्य होगा। निगम प्रबंधन ने अनुबंधित बस चालकों के लिए भी पुलिस वेरिफिकेशन व वर्दी अनिवार्य कर दिया है, जिसे बस अड्डे पर आकर दिखाना जरूरी है, जिसके बाद ही ड्यूटी स्लिप मिलेगी। अनुबंधित बस मालिकों को पत्र भेजकर सभी चालकों के लिए ड्रेस और नेम प्लेट बनाना भी अनिवार्य किया है।