उत्तराखंड: चारधाम यात्रा को लेकर फेक न्यूज और वीडियो बनाने वालों के लिए सरकार सख्त, मुख्य सचिव ने दिए यह निर्देश

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। जिसमें श्रद्धालु दर्शन को पंहुच रहें हैं।

दिए यह निर्देश

ऐसे में चारधाम यात्रा से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा को लेकर फेक न्यूज और वीडियो बनाने वालों के लिए सरकार सख्त रूख अपनाएगी। इस संबंध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यात्रा को बदनाम करने वालों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर दुष्प्रचार करने वाले तथा यात्रा के संबंध में फेक न्यूज या वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।