उत्तराखंड: तीन साल के बच्चे को उठा ले गया गुलदार, क्षेत्र में दहशत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर है। पहाड़ों में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन गुलदार के हमले की खबरें भी सामने आ रही है। इसी बीच श्रीनगर से दुखद खबर सामने आई है।

गुलदार का आतंक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनगर में शुक्रवार रात गुलदार ने एक तीन साल के मासूम पर हमला किया। परिवार हाल ही में करीब 15 दिन पहले अपने गांव तहसील फरीदपुर गांव ढढोली नवादा बरेली, उत्तर प्रदेश से यहां आए थे। जानकारी के अनुसार, डांग क्षेत्र से सटे सिंदरीगाड़ के पास झोपड-पट्टी में रह रहा तीन वर्षीय सूरज पुत्र हरिद्वारी घर के बाहर आंगन में खेल रहा था। तभी घात लगाए गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और उसे उठा ले गया। परिजनों के शोर करने पर आसपास के लोग आए। बच्चे की खोजबीन की गई। वन विभाग को भी सूचना दी गई। अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है। खोजबीन की जा रही है।