उत्तराखंड: आज देहरादून में होगा टीएंडएच के 24वें आउटलेट का शुभारंभ


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आज उत्तराखंड के देहरादून में टीएंडएच अपने 24वें आउटलेट का शुभारंभ करने जा रही है।

बन रहा पसंदीदा ब्रांड-

इस संबंध में लॉयड्स लक्जरीज के संस्थापक कृष्ण गुप्ता ने गुरूवार को जानकारी दी और कहा कि लगभग 2 शताब्दियों से ब्रिटिश नागरिकों के बीच ट्रूफिट एंड हिल (टीएंडएच) पसंदीदा ब्रांड रहा है। जिसके लिए लोगों इसका काफी प्रभाव भी देखने को मिल रहा है।