3,327 total views, 22 views today
उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आज उत्तराखंड के देहरादून में टीएंडएच अपने 24वें आउटलेट का शुभारंभ करने जा रही है।
बन रहा पसंदीदा ब्रांड-
इस संबंध में लॉयड्स लक्जरीज के संस्थापक कृष्ण गुप्ता ने गुरूवार को जानकारी दी और कहा कि लगभग 2 शताब्दियों से ब्रिटिश नागरिकों के बीच ट्रूफिट एंड हिल (टीएंडएच) पसंदीदा ब्रांड रहा है। जिसके लिए लोगों इसका काफी प्रभाव भी देखने को मिल रहा है।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (1 जुलाई, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस)
अल्मोड़ा में राज्य कर से 58 फीसद राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, कर विभाग द्वारा प्रत्येक माह सुनी जाएगी व्यापारियों की समस्या, जानें
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (30 जून, गुरुवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)