यहां बाघ की दहशत के चलते दो दिन तक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। जिसके लिए प्रशासन द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को चार चार लाख का मुआवजा भी दिया जाएगा।
हफ्ते के भीतर बाघ ने दो लोगों को बनाया निवाला
कोटद्वार में रिखणीखाल और नैनीडांडा ब्लॉक के सिमली गांव में बाघ का आतंक से भय का माहौल बना हुआ है। बता दें की बाघ ने हफ्ते के भीतर दो लोगों को अपना निवाला बना लिया । रविवार को रिटायर्ड शिक्षक 72 वर्षीय रणवीर सिंह को बाघ ने अपना निवाला बना लिया उनका शव खेत से कुछ दूरी में गधेरे से बरामद हुआ था। वहीं गुरुवार को रिगनिखाल में घर के पास से खेत में काम करते एक व्यक्ति को बाघ उठाकर ले गया था। उनका शव भी ग्रामीणों को गधेरे से मिला था।
आज और कल स्कूल बंद
गढ़वाल वन प्रभाग के रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। शव पर बाघ के हमले के निशान हैं। वहीं हमले की घटना के बाद 2 दिन आज और कल स्कूल बंद कर दिए हैं। डीएम ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। स्कूलों की बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने कदम उठाया है। बाघ के हमले में मारे गए लोगों के परिवारजनों को 4-4 लाख मुआवजा दिया जाएगा।