1,039 total views, 2 views today
आज दिनांकः 09-12-2021 को श्री शिवराज सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट/ बागेश्वर द्वारा पुलिस लाईन बागेश्वर में अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया। महोदय द्वारा सर्वप्रथम सम्मेलन में कर्मचारियों की विभागीय/पारिवारिक समस्याओं के बारे में पूछा गया एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।
नशा का सेवन न करने की अपील
महोदय द्वारा कर्मचारियों को नशे का सेवन ना करने व नशे से दूर रहने एवं अपने को स्वस्थ्य रखने के लिए योग व व्यायाम करने हेतु बताया गया। तत्पश्चात् महोदय द्वारा वर्तमान में हो रहे साईबर अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए साईबर् अपराधो से बचाव के संबंध में बताया गया। महोदय द्वारा ड्यूटियों के संबंध में/आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
यह लोग उपस्थित रहे
इस दौरान निरीक्षक श्री शिवराज सिंह बिष्ट, उoनिoसoपुoश्री प्रसाद बहादुर थापा (प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक) व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा