2,380 total views, 2 views today
अल्मोड़ा के ऋतिक राज का राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में चयन हो गया है। ऋतिक राज यहां नगर के तल्ला ओड़खोला राजपुरा निवासी है। ऋतिक का चयन 11 वीं राष्ट्रीय सीनियर हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
लोगों में खुशी की लहर-
ऋतिक वर्तमान में एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में अध्ययनरत है। ऋतिक की इस उपलब्धि पर पूरे नगर में खुशी की लहर है।
दी शुभकामनाएं-
उनके चयन पर वरिष्ठ खिलाड़ी किशन लाल, कोच राजेंद्र सिंह कनवाल, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव गोपाल खोलिया, लियाकत अली खान, मनोज सनवाल, पंकज टम्टा, दीपक वर्मा, अजीत कार्की, दीपक शाही, कुंदन कनवाल, राजेंद्र बिष्ट, आशीष वर्मा, सीएल वर्मा, विनीत कुमार, हेम सती, गणेश शाही, दीपक कुमार, अरविंद पांडे, बलवंत दानू, एके सिंकदर पवार, सागर प्रसाद, निर्मल सिंह, पंकज बोरा, सूरज वाणी, शुभम मेहरा, साहिब शेरी, कमलेश कुमार, धर्मवीर आर्या, अनु पवार, हरीश कनवाल, सुशील साह, राजेंद्र प्रसाद समेत कई खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा