1,326 total views, 4 views today
अल्मोड़ा- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में दो गाड़ियों ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गयी । जिसमें कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ।पर बड़ी अनहोनी होते- होते टल गयी ।
बाल- बाल बची जान
मिली जानकारी के अनुसार गरमपानी के पास बरेली से अल्मोड़ा की ओर जा रही कार की ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गयी । और कार सीधे पैराफिट से जा टकराई इस बीच गनीमत यह रही कि कार नदी में जाने से बाल – बाल बच गयी । कार में चार लोग सवार थे । हालांकि कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं । टक्कर में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है ।
सड़क पर लगा जाम
इसके बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही खैरना चौकी के सतीश मौके पर पहुंचे इसके बाद जाम को खुलवाया गया।
More Stories
नैनीताल: IG कुमाऊं व एसएसपी नैनीताल ने G-20 Summit में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ
काॅस्मेटिक कंपनी L’oreal पर दर्ज हुए 57 मुकदमें, लगें यह आरोप
अल्मोड़ा: आज अल्मोड़ा आ रहें हैं भगत सिंह कोश्यारी