4,738 total views, 4 views today
उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज, कोरोना के कुल 9 नए मामलें दर्ज किये । अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 174 हो गयी है । कोरोना के चलते अब तक 7411 लोगों की जान चली गई हैं ।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
अब राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344411 हो गया है । जिनमें 330650 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं । आज 26 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए ।
जिलों में आये इतने केस
रुद्रप्रयाग 1, पौड़ी गढ़वाल 1, नैनीताल 1, देहरादून 5, उत्तरकाशी में 1 नया संक्रमित मिला हैं ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (1 जुलाई, राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस)
अल्मोड़ा में राज्य कर से 58 फीसद राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, कर विभाग द्वारा प्रत्येक माह सुनी जाएगी व्यापारियों की समस्या, जानें
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (30 जून, गुरुवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)