March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा के शुभम कांडपाल का 11 वीं राष्ट्रीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता के लिए चयन

 6,411 total views,  2 views today

अल्मोड़ा के सोनू कांडपाल का राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में चयन हो गया है। शुभम कांडपाल अल्मोड़ा नगर के तल्ला खोल्टा, सरकार की आली निवासी है। शुभम का चयन 11 वीं राष्ट्रीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वर्तमान में
शुभम एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में अध्ययनरत है। शुभम की इस उपलब्धि पर संपूर्ण नगर में खुशी की लहर है।

ख़ुशी व्यक्त की

शुभम के चयन पर उनके पिता निर्मल कांडपाल और माता निर्मला कांडपाल ने खुशी जाहिर की है और अपना आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही उनके कोच राजेंद्र सिंह कनवाल, किशन लाल, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव गोपाल खोलिया, लियाकत अली खान, बलवंत दानू, मनोज सनवाल, हरिदत्त जोशी, सौरभ कांडपाल, कैलाश कांडपाल, जगदीश जोशी, नवीन जोशी, कैलाश चंद्र जोशी, आशुतोष कांडपाल, निखिल कांडपाल आदि कई खेलप्रेमियों ने खुशी जाहिर की है।