उत्तराखंड: प्रदेश के दो पुलिस कार्मिकों को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो कॉन्फ्रेंस में किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से शुक्रवार को नयी दिल्ली में आयोजित चतुर्थ कान्फ्रेंस ऑन गुड प्रेक्टिस इन इंट्रोपेरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) एण्ड क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रेकिंग एण्ड नेटवर्किंग सिस्टम (सीसीटीएनएस) में बेहतर कार्य करने वाले उत्तराखंड पुलिस के दो कार्मिकों को सम्मानित किया गया।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दी बधाई

कल शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में आयोजित 4th Conference on Good Practices in CCTNS/ICJS में उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक जीवन सिंह रावत को प्रदेश में CCTNS/ICJS के सकुशल क्रियान्वयन और आरक्षी हर्ष उनियाल को उत्तराखण्ड पुलिस एप की बेहतर सर्विस डिलीवरीे के लिए सम्मानित किया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दोनों पुलिसकर्मियों को उनकी इस उपलब्धी के लिए बधाई दी है।