उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 22 फरवरी गुरूवार को वर्चुअल माध्यम से हेली सेवा की सौगात देंगे।
सीएम देंगे सौगात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मुख्यमंत्री आवास देहरादून से वर्चुअल माध्यम से हेली सेवा की सौगात देंगे। आज सुबह साढ़े 10 बजे हरी झंडी दिखा आरसीएस के अंतर्गत संचालित हेली सेवा की शुरुआत करेंगे। इस सात सीटर हेलीकॉप्टर से सस्ते दर लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
हवाई सेवा की शुरुआत
दरअसल केंद्र सरकार की ओर से सस्ती उड़ान योजना के अंतर्गत हेरिटेज एविएशन कंपनी के जरिए यह सेवा शुरू हो रही है। इसमें हल्द्वानी से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए हवाई सेवा शुरू की जा रही है।