उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षान्त समारोह का आयोजन हो रहा है।
दीक्षांत समारोह का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जो विश्वविद्यालय परिसर पण्डित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में आयोजित किया जा जाएगा। इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल, उत्तराखण्ड और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ले जरनल गुरमीत सिंह (से. नि.) मुख्य अतिथि होंगे, दीक्षान्त समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि प्रदेश के मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी , उच्च शिक्षा मन्त्री, डॉ. धन सिंह रावत एवं वित्त मन्त्री, प्रेमचन्द अग्रवाल दीक्षान्त समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे।
उपाधि की जाएगी प्रदान
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के पारम्परिक एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं के कुल 21230 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।