◆ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक पहल ‘‘सोल ऑफ स्टील’’ अल्पाइन चैलेंज को लॉन्च किया। साथ ही श्री सिंह ने 460 किलोमीटर लंबी कार रैली ‘‘रोड टू द एंड’’ को झंडी दिखाकर रवाना किया।
◆ टिहरी और देहरादून में होमगार्ड्स जवानों को सशक्त बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
◆ राज्यपाल गुरमीत सिंह ने चमोली के जोशीमठ में भू-धंसाव की स्थिति को लेकर आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से जानकारी ली। राज्यपाल ने कहा कि हिमालयी क्षेत्र को देखते हुए यह आपदा एक चुनौती है और इसका समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
◆ रक्षा मंत्री ने पूर्व सैनिकों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किए गए ‘‘मां भारती के सपूत’’ वेबसाइट का भी प्रकाश डाला। जिसमें कहा गया है कि लोग पोर्टल के जरिए सशस्त्र सेना युद्ध हताहत कल्याण कोष में योगदान दे सकते हैं।
◆ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज देहरादून में भूतपूर्व सैनिक दिवस पर पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के साथ बातचीत की, कहा- आज का हर सैनिक कल का सम्मानित वयोवृद्ध है। उनकी भलाई और संतुष्टि सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है।
◆ उत्तराखंड में चारधाम समेत हेमकुंड साहिब, औली, हर्षिल, धनोल्टी, गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल घाटी, सांकरी, जखोल, गंगाड, दयारा बुग्याल, आपदा प्रभावित जोशीमठ, नैनीताल सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। इस हिमपात से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं।
◆ स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुद्वारा जोशीमठ में मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 288 लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री रोग मानसिक रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई।
◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वर्चुअल तौर पर बागेश्वर के उत्तरायणी मेले का शुभारंभ किया। इस बार दो वर्ष बाद हो रहा मेला दस दिन तक चलेगा। मेले के शुभारंभ पर आज रंगारंग झांकियां निकाली गईं। इन झांकियों में विशाल नगाड़े की थाप पर दारमा घाटी के कलाकारों ने नृत्य पेश किया।
◆ लखनऊ में होने वाले उत्तरायणी मेले का शुभारंभ करने के लिए बागेश्वर से बाबा बागनाथ की दिव्य ज्योति रवाना हो गई है। लखनऊ के पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में, 15 जनवरी को मेला शुरू होगा। मेले का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीप जलाकर करेंगे।
◆ राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह राजस्व पुलिस व्यवस्था को समाप्त कर नियमित पुलिस व्यवस्था स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। सामरिक, पर्यटन और आपराधिक गतिविधियों वाले स्थानों पर 6 नये थाने और 20 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का गठन किया जा रहा है।