उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (29 दिसंबर, गुरुवार , पौष , शुक्ल पक्ष, सप्तमी , वि. सं. 2079)

Ten

◆ प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड है तो मैदानी जिलों में शीतलहर के साथ कोहरा छाया हुआ है। हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जिले में अगले 24 घंटे के लिए, शीतलहर और कोहरा छाये रहने की संभावना को देखते हुए ऑरेज अलर्ट जारी किया है।

◆ प्रदेश में नए साल की तैयारियां तेज, पुलिस महानिदेशक ने कहा पर्यटकों के साथ मित्र पुलिस की तरह व्यवहार करें – प्रदेश में नए साल की तैयारियां जोरों पर हैं। मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश और अन्य पर्यटक स्थलों पर चहल-कर्मी बढ़ने से व्यापारियों में उत्साह देखा जा रहा है।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ -2022 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 31 करोड़ की लागत से बने शूटिंग रेंज का लोकार्पण भी किया।

◆ uksssc पेपर लीक मामले में आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि uksssc पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने गिरोह के 24 सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में विवेचना की जा रही है।

◆ टिहरी झील में ‘‘वाटर स्पोर्ट्स कप’’ के दूसरे दिन कायकिंग, कैनोइंग की प्रतियोगिता में खिलाड़ी ने दिखाया दमखम।

◆ कोविड-19 को देखते हुए शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया।

◆ बागेश्वर में आगामी जनवरी में मकर संक्राति में होने वाले ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले की में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरायणी को कुंभ की तर्ज पर मनाने की पहल की है। इसको देखते हुए प्रशासन अपनी पूरी मुहिम में जुटा पड़ा है।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वात्सल्य योजना के तहत छह हजार बच्चों के खाते में ऑनलाइन 12 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री ने स्ट्रीट चिल्ड्रन पॉलिसी बनाये जाने के साथ-साथ राज्य स्तरीय स्पोनसरशिप ट्रस्ट के गठन के भी निर्देश दिए ।

◆ ऋषिकेश में नीम बीच से सटे पांडव पत्थर के पास गंगा में नहाते समय डूबे मेरठ के यूट्यूबर का शव एसडीआरएफ को पशुलोक बैराज से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।

◆ प्रदेश की चम्पवात पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही चार किलो चरस के साथ दो नेपाली महिलाओं को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तस्करी की आरोपित नेपाली महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

◆ उत्तराखण्ड पटवारी लेखपाल परीक्षा के एडमिट कार्ड ज़ारी हुए, परीक्षा 8 जनवरी को होनी है।