बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कोट भ्रामरी नंदाष्टमी मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार शाम सांस्कृतिक जुलूस के बीच उद्घाटन किया।
मेडिकल कॉलेज का निर्माण-
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सांस्कृतिक जुलूस के साथ मुख्य मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गरुड़ में मेडिकल कालेज का निर्माण शीघ्र किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि कोट भ्रामरी मेले को राजकीय मेले का दर्जा देने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।