◆ U.K.S.S.S.C परीक्षा घोटाले से सम्बन्धित मामलों मे जिन अभियुक्तों की जमानत हुई है, उनकी ज़मानत को निरस्त कराने के लिए अब एस.टी.एफ उच्च न्यायालय में अपील करेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एसटीएफ ने कोर्ट जाने का फैसला किया है।
◆ जोशीमठ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जमीन, मकानों की दरारों में ठहराव आया है। दरार वाले भवनों की संख्या स्थिर है। इस बीच जे.पी परिसर जोशीमठ में पानी का रिसाव 540 एलपीएम से घटकर आज सुबह 17 एल.पी.एम हो गया है।
◆ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज पौड़ी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कोटद्वार बर्ड फेस्टिवल 2023 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न विभागीय स्टालों व बर्ड वाचिंग से संबंधित फोटो प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया।
◆ चंपावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने चंपावत जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों, डायलिसिस यूनिट, साफ सफाई,स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में गणतंत्र दिवस परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले NCC कैडेट्स व आरडीसी दल को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि NCC कैडे्टस के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही उत्तराखण्ड की झांकी “मानसखण्ड” को प्रथम स्थान मिलना गर्व का विषय है।
◆हरिद्वार में तीन दिवसीय फार्मा एंड लैब एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। फार्मा एंड लैब एक्सपो में हरिद्वार सहित पूरे भारत की 100 से अधिक इकाइयां शामिल हो रही हैं। फार्मा उद्योग से जुड़े संस्थानों ने यहां पर 100 से अधिक स्टॉल भी लगाए हैं l
◆ राज्यपाल गुरमीत सिंह ने छावनी परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय दून स्वच्छता चौपाल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न स्टॉल्स का निरीक्षण कर आधुनिक तकनीक से बने कूड़ा निस्तारण उपकरणों और प्लास्टिक वेस्ट से बने उत्पादों की जानकारी ली।
◆ मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं को विभिन्न प्रकार के ऐसे ट्रेड्स में प्रशिक्षण देने की ज़रूरत है, जिसमें निपुण होने के बाद युवा राज्य ही नहीं बल्कि देश-विदेश में नौकरी पाने के काबिल हो सके।
◆ फ़र्ज़ी बीएएमएस डाॅक्टरों की फ़र्ज़ी डिग्री तैयार करने वाले मास्टरमाइन्ड व बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन इमलाख को उत्तराखंड पुलिस STF ने अजमेर से किया गिरफ्तार।
◆ उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर पार्टी ने महिला, युवा, ओबीसी और अल्पसंख्यक व किसान मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा की।
,