अफवाहों ने बढ़ाई पैट्रॉल पम्पों में भीड़….उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 अक्टूबर)

◆ आईआईटी रुड़की के पूर्व छात्रों ने पराली से बैटरी बनाने की तकनीक विकसित की है। प्रदूषण की समस्या से दिलाएगी निज़ात।

◆ कुमाऊँ में भारी बारिश के बाद से मरने वालों की संख्या 61 पहुंच गई हैं। अभी भी चार लोग लापता ।

◆ रानीखेत : पेट्रोल डीजल की पर्याप्त आपूर्ति के बावजूद स्टॉक खत्म होने व बचेखुचे तेल जमा करने की अफवाह पर मची अफरा तफरी। पेट्रोल पंप पर सुबह से ही वाहनों की बड़ी कतारे लगी रही।

◆ आज मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के क्रम में खटीमा विधानसभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दियूरी का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री विशन सिंह मुडिला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दियूरी किये किए जाने को स्वीकृति प्रदान की गई है।

◆ चौड़ाराजपुरा के गौड़ी मोटर मार्ग पर भारी बारिश से जगह-जगह मलबा आने से बंद पड़ी थी। जब किसी ने बंद सड़क नहीं खोली तो ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क खोलने का कार्य शुरू कर दिया। बाद में सड़क खुल गई।

◆ मुख्यमंत्री ने सी.आर.आई.एफ. (केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि) के अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्यों हेतु ₹ 391 करोड़ से अधिक की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

◆ आज मुख्यमंत्री ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आपदा राहत कार्यों की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

◆ नैनीताल जिले में आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई रास्ते बंद पड़े हैं। इस कारण आपदा में घायल हुए लोगों को हेलिकॉप्टर के ज़रिए इलाज के लिए हल्द्वानी लाया जा रहा है। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है।

◆चम्पावत में आपदा के कारण खतरे की जद में आ चुके मकानों में रह रहे लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जिले के लोहाघाट, पाटी, बाराकोट विकासखण्ड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रह रहे लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट होने की सलाह दी।

◆आपदा प्रभावित ऊंची पहाड़ियों पर स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स द्वारा ट्रैकरों की खोज के लिए तलाश और बचाव अभियान आज भी जारी रहा।

◆ प्रदेश कांग्रेस ने तय किया कि भ्रष्टाचार में आरोपित और दागी चरित्र के नेताओं को किसी सूरत में पार्टी में नहीं लिया जाएगा।