April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पंजाब कांग्रेस प्रभारी के पद से मुक्त किए गए हरीश रावत, कहा जन्मभूमि के साथ न्याय करूंगा तभी कर्मभूमि के साथ भी न्याय कर पाऊंगा

कांग्रेस ने पंजाब में हरीश रावत की जगह राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब कांग्रेस का प्रभारी बनाया है। आपको बता दें कि हरीश रावत ने पार्टी आलाकमान से खुद को पद मुक्त करने की अपील की थी। हरीश रावत ने कहा कि मैं, कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने पंजाब के दायित्व से मुझे मुक्त करने का जो मेरा अनुरोध था उसे स्वीकार किया और मैं पंजाब कांग्रेस के सभी अपने साथी सहयोगियों को उनके द्वारा मेरे कार्यकाल में प्रदत्त सहयोग के लिए भी बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

जन्मभूमि के साथ न्याय करूंगा, तभी कर्मभूमि के साथ भी न्याय कर पाऊंगा

बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस अलाकमान से उन्हें पंजाब प्रभारी के पद से हटाने की मांग की थी। हरीश रावत ने पार्टी से कहा था कि पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में दोनों जगहों पर उन्हें पूरा समय देना होगा जिससे उनके लिए परिस्थितियां कठिन होती जा रही हैं।हरीश रावत ने पद से मुक्त किए जाने के बाद ट्वीट कर कहा, पंजाब के दोस्तों खासकर कांग्रेसजन मैं आपके प्यार और समर्थन को नहीं भूल सकता। मैं आपसे अलग नहीं हूं।पार्टी के प्रति कर्तव्य की पुकार है कि मैं एक स्थान उत्तराखंड में पूरी शक्ति लगाऊं।मेरे दिल में हमेशा पंजाब रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा‌ की उत्तराखंड में बे-मौसम बारिश ने जो कहर ढाया है, मैं कुछ स्थानों पर जा पाया लेकिन आंसू पोछने मैं सब जगह जाना चाहता था।मगर कर्तव्य पुकार, मुझसे कुछ और अपेक्षाएं लेकर के खड़ी हुई है। मैं जन्मभूमि के साथ न्याय करूं, तभी कर्मभूमि के साथ भी न्याय कर पाऊंगा।