उत्तराखंड के हर जिले में रोजगार मेलों का होगा आयोजन….उत्तराखंड टॉप टेन(28 दिसंबर)

Ten

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के हर जिले में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। हल्द्वानी से इसकी शुरुआत की गई है।

◆ उत्तराखंड सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा से नए साल का जश्न फीका पड़ सकता है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि पूरी सख्ती के साथ नाइट कर्फ्यू व कोरोना नियमों का पालन करवाया जाएगा। रात दस बजे के बाद डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

◆ पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ दून के एक होटल में हरक सिंह रावत की मुलाकात की चर्चाओं ने राजनीति में मचाई हलचल, हरक ने हरीश के साथ एक ही वक्त एक ही होटल परिसर में होने की बात तो स्वीकार की लेकिन रावत से मुलाकात की बात को खारिज कर दिया।

◆ यूपीसीएल में टेक्नीशियन ग्रेड टू से जूनियर इंजीनियर के पद पर कराई गई विभागीय पदोन्नति परीक्षा विवादों में आ गई है। पदोन्नति के लिए पहली बार कराई परीक्षा में जहां सभी परीक्षार्थी फेल हो गए थे वहीं, दोबारा उसी एजेंसी द्वारा आयोजित परीक्षा में सब के सब पास हो गए।

◆ उत्तराखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग-534 कोटद्वार और दुगड्डा के बीच हुए भूस्खलन के कारण बंद हो गया है।

◆ उत्तराखंड में जल जीवन मिशन को लागू करने की प्रक्रिया तेज करने के लिए सरकार ने तीन सौ 60 करोड़ 95 हजार रुपये की दूसरी किश्त जारी की है। वर्ष 2020-21 में अब तक राज्य को दो किस्तों में सात सौ 21 करोड़ 90 हजार रुपये जारी किए गए है।

◆ देश के 11 उत्तर-पूर्वी व पर्वतीय राज्यों में सुशासन के मोर्चे पर उत्तराखंड तीसरे पायदान पर खिसका, रिपोर्ट में हिमाचल लगातार दूसरे साल सबसे अधिक स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहा। दोनों हिमालयी राज्यों का सुशासन सूचकांक स्कोर ए और बी श्रेणी के कई बड़े राज्यों से बेहतर रहा।

◆ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चार राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में बीआरओ द्वारा निर्मित 24 पुल और तीन सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इनमें उत्तराखण्ड में तीन पुल शामिल हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग किया।

◆ मुख्यमंत्री धामी से प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जौनसारी बावर क्षेत्र के युवाओं एवं छात्रों ने भेंट की। उन्होंने नवीन चकराता टाउन शिप विकसित करने के लिये 2 करोड़ की धनराशि टाउन प्लानिंग विभाग को उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

◆ उत्‍तराखण्‍ड और गोवा में कोविड टीके की पहली और दूसरी डोज लगाए जाने का दायरा राष्‍ट्रीय औसत से अधिक है, जबकि उत्‍तर प्रदेश, पंजाब और मणिपुर में कम है।